India will face New Zealand in the second Test here at the Hagley Oval from Saturday. During the Match in Christchurch, the skies are expected to remain cloudy throughout the course of the match. There's a high chance of rain in the first and fifth day and the other three days also have slight possibilities of rain in phases.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला टीम इंडिया 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेलेगी। पहले मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर कर लें। लेकिन मौसम भी विराट की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से 4 मार्च तक खेला जाएगा। इस दौरान बादल तो छाए रहेंगे साथ ही मैच के पहले और आखिरी दिन बारिश की भी संभावना है।
#INDvsNZ #2ndTest #WeatherReport